कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वीडियो कॉलिंग से आने वाले सभी कॉल पर चिकित्सक चिकित्सीय परामर्श देने के साथ-साथ सभी लोगो को अपने घर पर ही रहने की सलाह भी दे रहे हैं। इसके साथ ही अपने परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने के लिये प्रेरित करने का भी आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चेतकपुरी एवं टेकनपुर क्षेत्र जहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आईं थीं उस क्षेत्र को एपी सेंटर घोषित कर कंटोनमेंट जोन बनाया गया है। इन दोनों स्थानों के तीन किलोमीटर दायरे में निवास करने वाले परिवारों का सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। कराए जा रहे सर्वे की मॉनीटरिंग कमाण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा की जा रही है। जियो फेंसिंग, मैपिंग आदि आधुनिक तकनीक से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में 24X7 हैल्पलाइन सेवायें सीएम हैल्पलाइन, जिले के प्रमुख अधिकारियों के वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं तथा शिकायतों पर इंसीडेंट कमाण्डर के दलों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। कंट्रोल कमाण्ड सेंटर पर प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों को संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर्स को भेजकर त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
जिले में पाँच रिलीफ कैम्प भी स्थापित किए गए हैं। इन रिलीफ कैम्पों में लोगों को भोजन, चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में अब तक लगभग 24 हजार व्यक्तियों को भोजन एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले के निवासी जो विदेश से लौटे हैं। ऐसे कुल 496 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से अधिकतर की क्वारंटाइन अवधि भी समाप्त हो गई है। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 967 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 6 कोरोना संदिग्धों को हॉस्पिटल आईसोलेशन में रखा गया है। 63 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। जिले में अब तक कुल 2725 लोगों की स्क्रीनिंग चिकित्सीय दल द्वारा कराई गई है।
वीडियो कॉलिंग से आने वाले सभी कॉल पर चिकित्सक चिकित्सीय परामर्श देने के साथ-साथ सभी लोगो को अपने घर पर ही रहने की सलाह