रविवार की रात को नौ बजे दीया जलाएं

नई दिल्ली|  कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे रविवार की रात को नौ बजे दीया जलाएं. अब पीएम की इस अपील पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि हम दीया जलाएंगे, लेकिन जवाब में अर्थशास्त्रियों की बात भी सुनें|  पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम आपकी बात सुनेंगे और पांच अप्रैल को दीया जलाएंगे. लेकिन इसके बदले में आप भी अर्थशास्त्रियों की बात सुनें. हमें उम्मीद थी कि आप आज गरीबों के लिए एक पैकेज का ऐलान करते, जिन्हें निर्मला सीतारमण अपने भाषण में भूल गई थीं| पी. चिदंबरम ने लिखा कि काम करने वाला हर व्यक्ति, चाहे बिजनेस क्षेत्र से हो या फिर दिहाड़ी मजदूर उसे मदद की जरूरत है और आर्थिक शक्ति को रि-स्टार्ट करने की जरूरत है. संकेत दिखाना जरूरी है, लेकिन सख्त फैसले लेना भी जरूरी है|