नड्डा ने सोनिया के बयान को बताया संवेदनहीन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी की बात पर टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "सम्पूर्ण विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के प्रयासों की सराहना हो रही है. प्रधानमंत्री सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर टीम इंडिया के रूप में इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. कठिन समय में कांग्रेस को एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में काम करना चाहिए."अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने लिखा, "आज जब सम्पूर्ण देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, उस समय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिया गया बयान संवेदनहीन और अशोभनीय है. यह राजनीति करने का नहीं, देश की सेवा करने का समय है. हमें एकजुट होकर लड़ना है.